×

IPL 2023: इस भारतीय दिग्गज ने बताया CSK की जीत का फॉर्मूला, किया बड़ा खुलासा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत चेन्नई सुपरिकंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले वह 11 मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा देगी।वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।

 World Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन IND vs PAK के बीच खेला जाएगा महामुकाबला

उन्होंने बताया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत का क्या कारण है? इरफान पठान का कहना है कि चेन्नई ने चेपॉक में अपना किला बना लिया है ।इसके पीछे महेंद्र सिंह धोनी का दिमाग है।इरफान पठान ने धोनी को चाचा चौधरी बताया है।इरफान पठान की माने तो चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार अपने घरेलू मैदान पर जीत रही है ।

IPL 2023, CSK vs DC Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

इसके पीछे महेंद्र सिंह धोनी की कामयाब रणनीती है । बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इरफान पठान ने बात करते हुए कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स निश्चित तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी। लेकिन धोनी प्रयास करेंगे कि टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप  -2 में खत्म करेंगे।

IPL 2023: जानिए क्यों लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma, सामने आई बड़ी वजह
 

ऐसा करने से चेन्नई को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। इरफान पठान के साथ ही एस बद्रीनाथ ने भी बड़ा बयान दिया ।उन्होने कहा कि इस टीम की तेज गेंदबाजी आक्रामण थोड़ी कमजोर लग रही है , जो चिंता का विषय है।इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी खूबी है कि वह खिलाड़ियों से बेस्ट लेना जानते हैं।