IPL 2023: जिस खिलाड़ी ने Virat Kohli से लिया था पंगा, उसी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की बजाई बैंड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीच मैदान पर विराट कोहली से पंगा लेने वाले खिलाड़ी ने अब आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की बैंड बजा दी है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच बुधवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है।मुकाबले के तहत लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के होश उड़ाए हैं।
ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में नवीन उल हक 2 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। नवीन उल हक अपने कोटे के चार ओवर पूरे करते हैं तो और भी विकेट ले सकते हैं।नवीन उल हक ने अपने इन तीन विकेट के तहत रोहित शर्मा, कैमरून ग्रून और सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया। बता दें कि नवीन उल हक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं ।
क्या Rinku Singh टीम इंडिया के लिए खेलने हेतु तैयार हैं, खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
वह आईपीएल 2023 में अपने खेल के साथ-साथ विराट कोहली से झगड़ा करने को लेकर भी विवादों में आ गए थे। बता दें कि आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जब लीग सीजन में मैच हुआ था, तब विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच काफी झगड़ा हुआ था।
इस दौरान लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से भी विराट की कहा सुनी हो गई थी।इस घटना के बाद विराट कोहली और नवीन उल के बीच सोशल मीडिया पर भी तकरार देखने को मिली है। दोनों ही खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिए थे, लेकिन एक दूसरे के नाम लिए बिना। आरसीबी जब गुजरात टाइटंस से हारकर प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, तब नवीन उल हक ने मजाक उड़ाते हुए मीम्स शेयर किया था।