×

IPL 2023: रोचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग, यहां देखें ताजा अपडेट कौन से खिलाड़ी हैं रेस में

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर रोमांचक जंग चल रही है।इस सीजन कई बल्लेबाज और गेंदबाज घातक प्रदर्शन करके ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की दावेदारी कर रहे हैं।वैसे हम यहां ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी हैं, इस पर गौर कर रहे हैं।

CSK vs SRH Highlights :डेवोन कॉनवे ने बल्ले से मचाया कोहराम, चेन्नई-हैदराबाद के मैच में हुई चौके-छक्कों की बरसात
 

ऑरेंज कैप--
मौजूदा सीजन के तहत ऑरेंज कैप पर फिलहाल आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने कब्जा जमाया हुआ। डु्प्लेसी ने इस सीजन 6 मैचों में खेलते हुए 68.60 की औसत और 166.50 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। इस दौरान चार अर्धशतक उन्होने जड़े हैं। डुप्लेसी के बाद इस रेस में दिल्ली के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 47.50 की औसत और 120.76 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए।

IPL 2023 : SRH पर जीत के बाद धोनी ने फैंस को दिया झटका, कहा -मेरे करियर का आखिरी
 

आरसीबी के विराट कोहली तीसरे नंबर पर मौजूदगी दर्ज कराते हैं ।उन्होंने 6 मैचों में 55.80 की औसत और 142.34 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। चौथे नंबर  पर इस सूची में डेवोन कॉनवे हैं, जिहोंने 6 मैचों में 51.60  की औसत से 144.14  की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं। जोस बटलर ने 6 मैचों में 40.76 की औसत से और 146.98 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं।

CSK vs SRH Match Highlights: चेन्नई ने दर्ज की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
 

 पर्पल कैप -  बता दें कि पर्पल कैप पर फिलहाल आरसीबी के मोहम्मद सिराज ने कब्जा मजाया हुआ है।उन्होंने 6 मैचों  में 6.70 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लिए। दूसरे नंबर पर  लखनऊ के मार्क वुड हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 8.12 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 6 मैचों 8.25 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस के राशिद खान सूची में चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने 5 मैचों में 8.30 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।गुजरात के ही मोहम्मद शमी 5 मैचों में 8.35 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।