CSK vs SRH Highlights :डेवोन कॉनवे ने बल्ले से मचाया कोहराम, चेन्नई-हैदराबाद के मैच में हुई चौके-छक्कों की बरसात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 29 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिली । चेपॉक में खेला गया यह मुकाबला लो स्कोरिंग ही रहा है।हालांकि चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने जरूर बल्ले से धमाल मचाने का काम किया। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कुल 11 चौके लगे और साथ ही दो छक्के भी जड़े गए। टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए।
IPL 2023 : SRH पर जीत के बाद धोनी ने फैंस को दिया झटका, कहा -मेरे करियर का आखिरी

अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 34 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 21 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा ।एडेन मार्कराम ने 12, हेनरी क्लासेन ने 17 रन की पारी में एक-एक चौका लगाया। मॉर्को जानेसन और वाशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 चौका लगाया।दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मैच में कुल 16 चौके लगाए गए,वहीं एक छक्का जड़ा गया।
IPL 2023 में SRH पर CSK की जीत से Points Table में हुआ उलटफेर, जानिए बाकी टीमों का हाल

चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली।रितुराज गायकवाड़ ने 30 गेंदों में दो चौके की मदद से 35 रन की पारी का योगदान दिया।
CSK vs SRH Match Highlights: चेन्नई ने दर्ज की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए, वहीं चेन्नई ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की यह चौथी जीत रही है।हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के अंक तालिका में 8अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है।
Devon Conway scored a fearless 77* in the chase and he becomes our 🔝 performer from the second innings of the #CSKvSRH contest in the #TATAIPL 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/gryP8NcJ4e


