×

IPL 2023 : RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, ईडन गार्डन्स में KKR का ये खिलाड़ी बनेगा काल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में आज केकेआर का सामना आरसीबी से होना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत केकेआर का एक धाकड़ खिलाड़ी आरसीबी के लिए काल बन सकता है। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसका ईडन गार्डन्स में रिकॉर्ड शानदार है।

IPL 2023 में आज KKR और RCB के मैच में होगी छक्के-चौकों की बरसात, सामने आई बड़ी वजह
 

 

केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल का बल्ला कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर जमकर चलता है।उन्होंने यहां के मैदान पर कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं ।आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 395 रन बनाए हैं ।ईडन गार्डन्स मैदान पर आंद्रे रसेल का यह किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर है।आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 207.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

IPL 2023 में जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं KKR VS RCB मैच का लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग

आंद्रे रसेल का औसत भी कमाल का रहा है। आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 43.89 के औसत से रन बनाए हैं । रसेल इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ चार बार नाबाद रहे हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है।

IPL 2023: शिखर धवन के दमदार प्रदर्शन का मुरीद हुआ ये दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात
 

आंद्रे रसेल अकेले ही आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।बता दें कि आंद्रे रसेल का आईपीएल में जलवा रहा है।इस लीग में अब तक उनका रिकॉर्ड शानदार है।उन्होंने आईपीएल में अब तक 99 मैच खेले हैं जिनकी 83 पारियों में 30.44 की औसत और 177.99  की स्ट्राइक रेट से 10 अर्धशतक के साथ 2070 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में कमाल करते हुए 89 विकेट लिए हैं।