IPL 2023 RR vs PBKS : राजस्थान-पंजाब के लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, अचानक इस खिलाड़ी को मैदान से होना पड़ा बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच के तहत पंजाब किंग्स की पारी जारी है ।मुकाबले में पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इसी बीच मैदान से पंजाब किंग्स के लिए बुरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी लाइव मैच में चोटिल हो गया है। बता दें कि पंजाब किंग्स को करारा झटका लगा है।
भानुका राजपक्षे को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। दरअसल शिखर धवन ने आर अश्विन की गेंद पर शॉट खेला ।गेंद राजपक्षे के हाथ में लगी और वह चोटिल हो गए।इसके बाद मैदान पर फीजियो को बुलाया गया। यही नहीं भानुका राजपक्षे को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। भानुका राजपक्षे के बाद जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। भानुका राजपक्षे की चोट गंभीर होती है तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी,क्योंकि वह इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
RR vs PBKS, IPL 2023 Live : कप्तान संजू सैमसन फिर नहीं दिया मौका, खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर
पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वह दुबारा बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं, यह तो देखने वाली बात ही रहती है।
गौरतलब हो कि पंजाब किंग्स की टीम खिलाड़ियों की लगातार चोटों से जूझ रही हैं। खिलाड़ियों की चोटों टीम की टेंशन बढ़ा रखी है। सीजन की शुरुआत से पहले जॉनी बेयरस्टो को चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा ।वहीं इसके बाद राज अंगद बावा चोटिल होकर बाहर हुए हैं। अब भानुका राजपक्षे का इस तरह चोटिल होना अच्छे संकेत नहीं हैं।