Samachar Nama
×

IPL 2023 RR vs PBKS Live : जीत के लिए  राजस्थान ने चली तगड़ी चाल,  जानिए टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान
 

ipl1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मंगलवार को आईपीएल 2023 के 8वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर तगड़ी चाल चल दी है।राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।यहां दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान नहीं रहने वाला है।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने खुद बताया कि वह टॉस जीतकर क्यों गेंदबाजी करने का फैसला ले रहे हैं।

IPL 2023 RR vs PBKS Live : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

RR vs GT IPL 2022 Qualifier 1: ‘दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना था आसान’, क्वालिफायर में हार पर बोले Sanju Samson

उन्होंने कहा कि, हम यहां गेंदबाजी करना चाहेंगे। कुछ ओस की उम्मीद। हम इस मौके का इस्तेमाल पहले गेंदबाजी करने के लिए करेंगे। गुवाहाटी में आईपीएल क्रिकेट होना संजू सैमसन अच्छा मानते हैं।उन्होंने साथ ही कहा कि, फ्रेंचाइजी द्वारा यह एक महान विचार है।

 Breaking, IPL 2023 RR vs PBKS Live : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
 

RR vs GT IPL 2022 Qualifier 1: ‘दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना था आसान’, क्वालिफायर में हार पर बोले Sanju Samson

इस जगह प्यार कर रहा हूँ। खिलाड़ी परिस्थितियों के अभ्यस्त हो गए हैं। हम उसी पक्ष के साथ जा रहे हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने नॉर्थ इंडिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपना दूसरा होम ग्राउंड गुवाहाटी को चुना है।

IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा करारा झटका, अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी
 

shikhar dhawan,shikhar dhawan interview,shikhar dhawan in seedhi baat,shikhar dhawan batting,shikhar dhawan flute,shikhar dhawan exclusive interview,shikhar dhawan news,shikhar dhawan acting,shikhar dhawan aaj tak,shikhar dhawan seedhi baat,seedhi baat shikhar dhawan,shikhar dhawan adalat news,shikhar dhawan interview sudhir chaudhary,shikhar dhawan lallantop,shikhar dhawan father slap,shikhar dhawan advice rishabh pant,shikhar dhawan pbks

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी पहले गेंदबाजी करने चाहते थे।उन्होंने टॉस हारने पर कहा कि, हम सभी जानते हैं कि ओस आती है। हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। ठीक तो है। हम इसके अभ्यस्त हैं। खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहा। प्रक्रिया सबसे ज्यादा मायने रखती है। धवन ने राजस्थान को अच्छी टीम बताता हुए यही कहा कि उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती है।बता दें कि दोनों टीमें आज के मैच  केतहत बिना बदलाव के साथ उतरी हैं।

Dhawan

 

RR vs PBKS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स सब्स्टीट्यूट : ऋषि धवन, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी
राजस्थान रॉयल्स सब्स्टीट्यूट: ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा

Share this story