×

IPL 2023 RR vs LSG Live: राजस्थान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में क्या हुए बदलाव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 26 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। मैच राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जा रहा है।मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना है।टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह वास्तव में अच्छा विकेट लग रहा है।

 IPL 2023 RR vs LSG Live: राजस्थान ने जीता टॉस, लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी

हम जयपुर वापस आकर और 4 साल बाद खेलकर बहुत खुश हैं ।बता दें कि जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान के हौसले बुलंद हैं। जबकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेल चुकी लखनऊ की टीम इस मैच के जरिए जीत की राह पर वापसी करना चाहेगी। आईपीएल 2023 के तहत राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

IPL 2023 में मंडराया फिक्सिंग का साया, भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर मचाई सनसनी 
 

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों की बात करें तो संजू सैमसन की टीम भारी है। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल दो मैच खेले गए हैं , जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ही जीतने में सफल रही है।

 इम्पैक्ट प्लेयर नियम से क्या बदल गया IPL, जानिए Yuzvendra Chahal का जवाब
 

दोनों मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच आईपीएल 2022 में खेले गए थे।इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों ने अपना जलवा दिखाया है।ऐसे में एक बार फिर इन टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।आईपीएल 2023 सीजन के तहत अब तक रोमांचक मैच ही देखने को मिले हैं।ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और  लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच परभी फैंस की निगाहें। राजस्थान और लखनऊ के बीच हो रहे इसमैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं।वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग  जियो सिनेमा ऐप पर की जा सकती है। 

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (W/C), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (W), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स सब्सट्यूट: अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स
राजस्थान रॉयल्स सब्सट्यूट: देवदत्त पडिक्कल, मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ