Samachar Nama
×

Breaking, IPL 2023 RR vs LSG Live: राजस्थान ने जीता टॉस, लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी

rr vs lsg---111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 26 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। यह पहला मौका जब राजस्थान अपने होमग्राउंड पर इस सीजन मैच खेल रही है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IPL 2023 में मंडराया फिक्सिंग का साया, भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर मचाई सनसनी 
 

"rr vs lsg---1111111" "rr vs lsg---133333" "rr vs lsg---111111111111111" "rr vs lsg---111111111111"

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी जहां संजू सैमसन कर रहे हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी ,जबकि जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।

 इम्पैक्ट प्लेयर नियम से क्या बदल गया IPL, जानिए Yuzvendra Chahal का जवाब
 

"rr vs lsg---1111111" "rr vs lsg---133333" "rr vs lsg---111111111111111" "rr vs lsg---111111111111"

आईपीएल 2023 की अंक तालिका पर गौर किया जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर मौजूद है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और एक हारा है ।

IPL 2023: मुंबई के खिलाड़ी ने फील्डिंग का बनाया खास रिकॉर्ड, हैदराबाद के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

"rr vs lsg---1111111" "rr vs lsg---133333" "rr vs lsg---111111111111111" "rr vs lsg---111111111111"

वह 8 अंक के साथ टीम पहले नंबर पर काबिज है।वहीं लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है । लखनऊ ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत 5 मैच खेले हैं ,जिनमें 3 मुकाबले जीते और दो में हार का सामना करना पड़ा है।लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मुकाबला हाईस्कोरिंग होने की संभावना है।

"rr vs lsg---1111111" "rr vs lsg---133333" "rr vs lsg---111111111111111" "rr vs lsg---111111111111"

Share this story