IPL 2023: मुंबई इंडियंस की जीत के साथ रोचक हुई प्वाइंट्स टेबल, देखें बाकी टीमों का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस ने बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से रौंद दिया। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने पहले खेलते हुए 218 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसके जबाव में गुजरात टाइटंस राशिद खान की जुझारू अर्धशतकीय पारी के दम पर 191 रन ही बना सकी।
MI VS GT Highlights:बेकार गई राशिद खान की जुझारू पारी, मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में जंग रोचक हो गई है। जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत किया है।वहीं गुजरात टाइटंस हार के बावजूद अंक तालिका टॉप पर है। गुजरात टाइटंस ने अपने खेले 12 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की और चार मैचों में उसे हार मिली है।
उसके अंक तालिका में 16 अंक हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स 12 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
।इसके बाद राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है,जिसके 11 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक हैं। बाकी टीमों की बात करें तो आरसीबी, केकेआर और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं।बैंगलोर और पंजाब ने 11-11 मैच खेले हैं।कोलकाता ने 12 मैच अपने खेल लिए हैं। हैदराबाद के 10 मैचों में 8 अंक हैं और दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 8 अंक हैं। दिल्ली और हैदराबाद की टीमें तो प्लेऑफ से लगभग बाहर ही हो चुकी हैं।