IPL 2023 MI vs GT: हार से आगबबूला हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या, इसे ठहराया दोषी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर 5 विकेट पर 218 रन बनाए, इसके जवाब में उतरी गुजरात की टीम 8 विकेट पर 191 रन बना सकी। गुजरात के लिए राशिद खान ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी तो खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने खेला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, मैच के बाद दिया ये बयान
मुंबई के खिलाफ मिली इस हार से गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या निराश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ऐसा लग रहा कि हमारी टीम की ओर से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे।वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर शानदार थे।
Suryakumar Yadav ने शतक जड़कर मुंबई के लिए किया बड़ा कारनामा, दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
उन्होंने कहा कि , हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे। हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिए। लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया।
IPL 2023: मुंबई इंडियंस की जीत के साथ रोचक हुई प्वाइंट्स टेबल, देखें बाकी टीमों का हाल
दूसरी ओर जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया । रोहित शर्मा ने कहा कि , पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना सुखद था।मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था।जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत की है।