×

IPL 2023 Live: इस मिस्ट्री स्पिनर की अचानक खुल गई किस्मत, 19 साल की उम्र में मिला डेब्यू का मौका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के नौवें मैच के तहत केकेआर और आरसीबी आमने -सामने हैं।ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे  मैच के तहत आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले के तहत ही केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देकर उसकी किस्मत खोलने का काम किया है। आईपीएल 2023 के लिए केकेआर में शामिल हुए सुयश शर्मा की अचानक किस्मत खुली है।

IPL 2023 में RCB के खिलाफ मैदान पर उतरते ही Andre Russell और Sunil Narine ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड बना डाला  
 

कप्तान नीतीश राणा ने अचानक उन्हें आरसीबी के खिलाफ मौका देकर सबको चौंका दिया है।हालांकि आपको बता दें कि वह इस मैच के तहत इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि सुयश शर्मा मुख्य रूप से एक गेंदबाज हैं । सुयश को केकेआर ने खिलाड़ी के बेस प्राइस  20 लाख पर खरीदा था। सुयश शर्मा के बारे में अगर आपको बताएं तो वह दिल्ली के रहने वाले हैं।उनका जन्म 15 मई 2003 को हुआ था ।

IPL 2023, KKR vs RCB Live: आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ऐसे में वह फिलहाल 19 साल के हैं । वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौका पड़ने पर बल्लेबाजी कर लेते हैं।ऐसे  में वह केकेआर के लिए भी अहम साबित हो सकते हैं । उनकी गेंदबाजी शैली लेग ब्रेग है और वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं।

IPL 2023 के बीच Corona ने दी दस्तक, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला 
 

इस युवा स्पिनर ने दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम द्वारा खरीदने जाने पर आभार प्रकट किया था।बता दें कि सीजन की शुरुआत केकेआर अच्छी नहीं कर पाई थी। पहले ही मैच में हार के बाद उसकी मुसीबत बढ़ी हैं।इसलिए अब दूसरे मैच के तहत आरसीबी के खिलाफ  केकेआर पर जीत का दबाव है।