IPL 2023 KKR vs SRH : सवा 13 करोड़ के खिलाड़ी ने खेली हाहाकारी पारी, शतक जड़कर मचा दिया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक युवा स्टार खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने का काम किया है।आईपीएल 2023 में 19वें मैच के तहत केकेआर के खिलाफ हैरी ब्रूक ने हाहाकारी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया है। बता दें कि पहला ही आईपीएल खेल रहे हैरी ब्रूक ने तूफानी शतक केकेआर के खिलाफ जड़ दिया है ।हैरी ब्रूक ने ना केवल अपने आईपीएल करियर बल्कि आईपीएल 2023 सीजन का भी पहला शतक लगाया है।
हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से शतक पूरा किया।वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे ।हैरी ब्रूक की इस पारी के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है। हैदराबाद ने 20ओवर में 228 रन बनाने का काम किया।ब्रूक के अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी शुरुआत करने आए थे।
IPL 2023 KKR vs SRH : टीम के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी, फिर हुआ बुरी तरह फ्लॉप
शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की।एक तरफ विकेट भले गिर रहे थे, लेकिन हैरी ब्रूक पारी को संभालते हुए टिके रहे और उन्होंने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की।अपनी इस शतकीय पारी के दौरान केकेआर के गेंदबाजों की हैरी ब्रूक ने जमकर ख़बर ली है।
IPL 2023 KKR vs SRH Live : आंद्रे रसेल ने बरपाया कहर, एक ही ओवर में झटके दो विकेट, देखें VIDEO
यही नहीं हैरी ब्रूक ने उमेश यादव को भी छक्के जड़े।बता दें कि हैरी ब्रूक अभी महज 24 साल के हैं, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में रहते हैं ।अब वह आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ते दिख रहे हैं।बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च किया था। हैरी ब्रूक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने सवा 13 करोड़ दांव पर लगाए थे।हैरी ब्रूक ने यह तूफानी पारी खेलकर अपनी फ्रेंचाइजी के पैसे को यूं ही बेकार नहीं जाने दिया है।