IPL 2023, GT vs SRH Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भुवी ने झटके 5 विकेट, गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 62 वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस की पारी समाप्त हो गई थी।मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाने का काम किया।
IPL 2023 में बल्ले से जमकर मचाया धमाल, पहली बार टीम इंडिया में शामिल होंगे ये 5 खिलाड़ी
मुकाबले में गुजरात के लिए शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली ।ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने आखिरी तक बल्लेबाजी की ।उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली।वहीं साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।
IPL 2023 GT vs SRH Live: हैदराबाद के खिलाफ पूरी तरह से बदल गई गुजरात टाइटंस, जानिए आखिर क्या रही वजह
इसके अलावा टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। यही नहीं तीन खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 8, डेविड मिलर ने 7, राहुल तेवातिया ने 3 रन बनाए।
IPL 2023 GT vs SRH Live: हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वहीं दासुन शनाका ने 9 रन की पारी का योगदान दिया। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी की ।उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए।वहीं मार्को जानेसन, फजहलक फारूखी और टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिया।गुजरात टाइटंस हैदराबाद के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही है।गुजरात टाइटंस की निगाहें जीतपर हैं ताकि प्लेऑफ का टिकट लिया जा सके।