IPL 2023 CSK vs RR : मैदान पर उतरते ही अश्विन ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है।बता दें कि आईपीएल के 16 वें सीजन में 17वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आर अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।
घातक स्पिनर आर अश्विन के लिए आज का मैच बेहद खास है।आर अश्विन अपने करियर का 300वां टी 20 मैच आज खेल रहे हैं।अब तक उन्होंने 299 टी20 मैचों में 291 विकेट चटकाए हैं।आर अश्विन 300 टी 20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
CSK vs RR Live Streaming: चेन्नई -राजस्थान की टक्कर ,जानिए कब-कहां किस चैनल पर मैच देख पाएंगे लाइव
बता दें कि इससे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है। ऐसे में अश्विन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।बता दें कि अश्विन की गिनती आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में भी होती है ।आर अश्विन का आईपीएल में अभी तक घातक प्रदर्शन ही रहा है।
IPL 2023: डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर भारतीय दिग्गज ने खडे़ किए सवाल, ट्विटर पर छिड़ी जंग
आईपीएल में ही अश्विन ने अब तक 188 मैच खेले हैं, जिनमें 184 पारियों में वह 161 विकेट ले चुके हैं। मौजूदा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच के आंकड़े नहीं जोड़े जा रहे हैं।आर अश्विन पिछले कुछ सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।इससे पहले वह लंबे वक्त तक के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं।वहीं पंजाब किंग्स टीम का भी हिस्सा रहे हैं।