IPL 2023: डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर भारतीय दिग्गज ने खडे़ किए सवाल, ट्विटर पर छिड़ी जंग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली ने अब तक जीत का खाता मौजूदा सीजन के तहत नहीं खेला है। बीते दिन अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह लगातार चौथी हार रही है।दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर बल्ले से तो रन तो बना रहे हैं, लेकिन वह धीमी पारी खेलकर मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
IPL 2023 CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की जीत हो जाएगी पक्की , बस करना होगा ये काम

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी वह 47 गेंदों में 51 रन बना सके। डेविड वॉर्नर की इस पारी के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान खुश नजर नहीं आए।इरफान पठान ने डेविड वॉर्नर की आलोचना की है।इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि वॉर्नर के स्ट्राइक पर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है। पठान के इस ट्वीट के बाद फैंस सोशलव मीडिया पर आपस में भिड़ंते नजर आए।
SuryaKumar Yadav के फ्लॉप शो पर Ravi Shastri ने किया बड़ा कमेंट, जानिए क्या कुछ कह दिया

इरफान पठान ने डेविड वॉर्नर की पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वॉर्नर काफी समय से कम स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं। उनके स्ट्राइक रेट की ओर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है। इरफान पठान ने भले ही डेविड वॉर्नर की आलोचना की है, लेकिन कुछ फैंस वॉर्नर का समर्थन करते हुए नजर आए।
CSK vs RR के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग - 11

कई यूजर्स ने वॉर्नर का समर्थन देते हुए कहा कि दूसरे साइड से वॉर्नर को कोई साथ नहीं मिल रहा है।हालांकि कई यूजर्स इरफान पठान की बात का भी समर्थन करते हुए नजर आए हैं।वैसे कई यूजर्स इरफान पठान की बात का भी समर्थन करते हुए नजर आए हैं।

How come no one pointing out strike rate of David Warner?? He is been playing with low strike for quite sometime now…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 11, 2023
लेकिन भाई वॉर्नर के साथ ये भी हो रहा है कि दूसरी साइड से लगातार विकेट गिर जाते हैं और फिर उनपर प्रेशर आ जाता है. ये भी एक प्वाइंट है. आप देखें न पृथ्वी शॉ चलें न रीली रौसो ना मनीष पांडे.
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) April 11, 2023

