×

IPL 2023: गुजरात की जीत के साथ CSK को लगा झटका, हार से पंजाब को हुआ नुकसान, देखें Points Table
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 18वें मैच के तहत पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई।मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। मोहाली में खेले गए मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में गुजरत टाइटंस ने शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।गुजरात टाइटंस की जीत के साथ ही अंक तालिका में 6 अंक हो गए हैं और वह फिलहाल तीसरे स्थान पर है।

PBKS vs GT Match Highlights: शुभमन गिल की तूफानी पारी से जीता गुजरात, पंजाब को 6 विकेट से दी करारी मा6
 

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। इन तीन टीमों के बराबर अंक हैं, लेकिन रन रेट में काफी अंतर है।केकेआर के 3 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के 4 मैचों में दो अंक हैं और वह 4 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। पंजाब किंग्स के 4 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

IPL 2023 PBKS vs GT: सुस्त बल्लेबाजी करने पर इस खिलाड़ी पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास
 

आरसीबी, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने 3-3 मैच खेले हैं और उनके 2-2 अंक हैं।वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स शून्य अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल के सबसे आखिर में है।आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के तहत 18 मैचों में का सफल आयोजन हो चुका है।

LIVE मैच में Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी को किया KISS, मच गया बवाल 
 

अब अंक तालिका में भी जंग रोचक होती जा रही है।कई टीमों के सामने अभी भी मुश्किलें हैं।लीग के 19वें मैच में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग होगी। इसके बाद भी अंक तालिका में बदलाव देखने को मिलेंगे।