×

IPL 2023: हैदराबाद की करारी हार से कप्तान का फूटा गुस्सा, ये बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के अहम मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अब पूरी तरह खत्म हो गई। हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का भी गुस्सा फूटा।मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की 101 रनों की पारी के अलावा साईं सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए147रन की साझेदारी से 9 विकेट पर 188 रन बनाने में सफल रही।

 IPL 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट लेकर हैदराबाद की कमर तोड़ने का काम किया।हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, हमारे पास टॉप क्लास गेंदबाज हैं और हमें लगा कि गेंद कुछ देर के लिए स्विंग करेगी ,लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

IPL 2023, GT vs SRH Highlights: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से रौंदा, प्लेऑफ का लिया टिकट  
 

मार्कराम ने अपने गेंदबाजों की सराहना की और कहा कि ,हमें वापसी दिलाने का श्रेय भुवी को जाता है।क्लासेन शानदार खिलाड़ी हैं जिनके पास स्तर, ताकत और अच्छा क्रिकेट दिमाग है। दुर्भाग्य से बाकी टीम ने उनका साथ नहीं दिया।सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करत हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके ।

MS Dhoni की CSK को लगा बड़ा झटका, प्लेऑफ से पहले सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने का काम किया।गुजरात टाइटंस ने  जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है।सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और इस वजह से वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई।