Samachar Nama
×

IPL 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल
 

gt vs srh-1---111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 62 वें मैच में गुजरात टाइटस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात देने का काम किया। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए।वहीं इसके जवाब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर154 रन बना सकी।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ का टिकट ले लिया ।

IPL 2023, GT vs SRH Highlights: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से रौंदा, प्लेऑफ का लिया टिकट  
 

"shubman gill111111111111111111111" "gt vs srh-1---11111111" "gt vs srh-1---111111" "gt vs srh-1---111"

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है । गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अपने खेले 13 मैचों से 9 के तहत जीत दर्ज की और वह 18 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 मैचों में से 5 के तहत जीत दर्ज की और वह 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 12 मैच खेल लिए हैं और उसके 7 मैच में जीत के साथ 14 अंक हैं।वह तीसरे स्थान पर मौजूद है।

MS Dhoni की CSK को लगा बड़ा झटका, प्लेऑफ से पहले सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
 

"shubman gill111111111111111111111" "gt vs srh-1---11111111" "gt vs srh-1---111111" "gt vs srh-1---111"

लखनऊ सपुर जायंट्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। वहीं आरसीबी 12 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।राजस्थान रॉयल्स , केकेआर और पंजाब किंग्स के भी 12-12 अंक हैं।

Shubman Gill ने बरपाया कहर, जड़े लगातार 4 चौके, सिर पीटता रह गया SRH का गेंदबाज
 

"shubman gill111111111111111111111" "gt vs srh-1---11111111" "gt vs srh-1---111111" "gt vs srh-1---111"

राजस्थान और कोलकाता ने 13-13 मैच खेले  हैं।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के 8-8 अंक हैं। प्लेऑफ के लिए गुजरात ने क्वालिफाई कर लिया है,लेकिन अभी 7 टीमों के बीच और प्लेऑफ की जंग चल रही है। इस सीजन के तहत तीन टीमों का और क्वालिफाई  करना बाकी रहेगा।

"shubman gill111111111111111111111" "gt vs srh-1---11111111" "gt vs srh-1---111111" "gt vs srh-1---111"

00020222

Share this story