×

IPL 2023: जीत के बाद भी आगबबूला हुए कप्तान Hardik Pandya, ये बयान देकर मचाई सनसनी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से बीते दिन मात दी। गुजरात की जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नजर नहीं आए। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी। हार्दिक पांड्या का मानना है कि जीत इतने करीब आकर दर्ज की जाए यह सही नहीं है।मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने 154 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।

IPL 2023: गुजरात की जीत के साथ CSK को लगा झटका, हार से पंजाब को हुआ नुकसान, देखें Points Table
 

गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बात करते हुए कहा कि ,हम जिस अच्छी स्थिति में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा।हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता। साथ ही दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन निराश नजर आए।

PBKS vs GT Match Highlights: शुभमन गिल की तूफानी पारी से जीता गुजरात, पंजाब को 6 विकेट से दी करारी मा6
 

उन्होंने भी मैच के बाद बड़ी बात कही। लगातार दूसरी हार के बाद पंजाब के कप्तान ने कहा कि, हमने डॉट गेंद अधिक खेलीं, आगे के मैचों में हमें इस पर ध्यान देना होगा।साथ ही शिखर धवन ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की जो छोटे स्कोर के बावजूद मैच को इतने करीब लेकर गए।

LIVE मैच में Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी को किया KISS, मच गया बवाल 
 

मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की ।लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मोहित शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मैच खेला गया।