×

IPL 2023: Nitish Rana पर BCCI ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ केकेआर जीत दर्ज करने में सफल तो रही, लेकिन टीम के कप्तान नीतीश राणा पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। नीतीश राणा मैच में बड़ी गलती कर बैठे जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया । नीतीश राणा पर धीमी ओवरगति के लिए 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

IPL 2023: धोनी की CSK पर मंडराया खतरा, प्लेऑफ की रेस से होगी बाहर 

आईपीएल ने अपने जारी बयान में कहा , इस सीजन में धीमी ओवरगति को लेकर ये कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा अपराध है ।लिहाजा केकेआर के कप्तान नीतीश राणा पर 24 लाख रुपए और प्लेइंग इलेवन में के हर सदस्य पर 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

IPL 2023: इस बड़ी वजह से संकट में फंसेगी रोहित की टीम, MI का प्लेऑफ में पहुंचना होगा मुश्किल

मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराने का काम किया। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। चेन्नई के लिए कप्तान शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 48 रन की पारी खेली।

IPL 2023: MI और RCB भी खेलेंगी प्लेऑफ, ये बना रहा सटीक समीकरण

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन 2-2 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में केकेआर उतरी केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाने का काम किया। कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली और रिंकू सिंह ने 43 गेंदों में 54 रन की पारी  का योगदान दिया।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन वह टीम जीत दिलाने में अपनी भूमिका अदा नहीं कर सके।चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के साथ केकेआर अपनी प्लेऑफ की उम्ंमीदों को बरकरार रखने में कामयाब रही है।