Samachar Nama
×

IPL 2023: धोनी की CSK पर मंडराया खतरा, प्लेऑफ की रेस से होगी बाहर 
 

GT vs CSK: क्या गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं दिखेगा MS Dhoni का जलवा? जानें सीएसके के सीईओ का जवाब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार प्रदर्शन आईपीएल 2023 सीजन के तहत करके दिखाया है।चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन अपने खेले 13 मैचों में से 7 के तहत जीत दर्ज की है , वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स का एक ही मैच बचा है, लेकिन उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना अभी आसान नहीं है।

IPL 2023: इस बड़ी वजह से संकट में फंसेगी रोहित की टीम, MI का प्लेऑफ में पहुंचना होगा मुश्किल
 


CSK vs LSG: चेपॉक का इंतजार हुआ खत्‍म, LSG के खिलाफ Dhoni कर सकते है बड़ा धमाका

चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंने वाली है । चेन्नई अगर इस मैच के तहत उलटफेर का शिकार हो जाती है तो उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के अंक तालिका में 15 अंक ही रहेंगे और बाकी टीमें मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं ।चेन्नई सुपरकिंग्स का नेट रन रेट अच्छा नजर आता है।इसलिए माना जा रहा है कि इसका फायदा उसे दूसरे टीमों से बराबर अंक होने पर मिल सकता है।

IPL 2023: MI और RCB भी खेलेंगी प्लेऑफ, ये बना रहा सटीक समीकरण
 

DHONI0--1-1-11-11114441111111.JPG

अभी प्लेऑफ को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हैं। गुजरात टाइटंस  16 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है और इसलिए उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावना नजर आती है।लेकिन बाकी 9 टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जंग चल रही है।

IPL 2023: आरसीबी की लगेगी लॉटरी, मुंबई दिलाएगी विराट की टीम को प्लेऑफ का टिकट 
 

dhoni

आईपीएल 2023 सीजन के लीग स्टेज का अब बस एक हफ्ता बचा है और इसके बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी कि  कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर रही है और कौन सी टीम बाहर होने जा रही है।वैसे आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल  इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है।

ms dhoni00-0-1--1111111.JPG

Share this story