IPL 2023: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई बुरी ख़बर, बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 12 वें मैच में मुंबई इंडिंयस की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाली है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बुरी ख़बर आई है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी बाहर हो सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वानखेडे स्टेडियम में सीएसके अभ्यास सेशन के दौरान बेन स्टोक्स को अपनी एड़ी में दर्द हुआ।अब चेन्नई सुपरकिंग्स की बेन स्टोक्स की निगरानी कर रही है। बेन स्टोक्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच के वक्त ही लिया जा सकता है।बता दें कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दोनों मैचों का हिस्सा रहे हैं।
हालांकि बेन स्टोक्स का वैसा प्रदर्शन अब तक देखने को नहीं मिला है, जिसकी उम्मीद की गई थी। वैसे भी चोट की वजह से बेन स्टोक्स ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं ।पिछले मैच में एक ओवर उन्होंने फेंका ,जिसमें 18 रन खर्च किए। साथ ही बल्ले से 35 रन बना पाए थे।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स पर ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च की थी और इसलिए इस खिलाड़ी से फ्रेंचाइजी दमदार प्रदर्शन चाहती है। बेन स्टोक्स पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ की रकम खर्च की थी । अगर खिलाड़ी की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो चेन्नई सुपरकिंग्स को भारी नुकसान होगा। चार बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन के पहले मैच में तो हार मिली थी, लेकिन इसके बाद वह जीतकर लय में लौटी है।