IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद क्या राजस्थान रॉयल्स के लिए बंद हुए प्लेऑफ के दरवाजे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 60 वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराने का काम किया। जीत के साथ ही आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि हार के बाद भी क्या राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच पाएगी।राजस्थान रॉयल्स के लिए 6-7 प्रतिशत ही प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की संभावना है।
IPL 2023 में RCB के खिलाफ RR को क्यों मिली शर्मनाक हार, सामने आए ये बड़े कारण
लेकिन यह टीम अपना बचा हुआ मैच जीतती है तभी इसकी उम्मीदें बनी रहेंगी। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेलना है ।पंजाब किंग्स ने दिल्ली को शनिवार को हराकर अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा था।
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ Virat Kohli बल्ले से रहे नाकाम, लेकिन फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड
वहीं अब उसके दो मैच में से एक राजस्थान से है और एक दिल्ली से ही होना है।अगर पंजाब किंग्स दिल्ली से वो मैच जीत जाती है तो राजस्थान को हर हाल में पंजाब को हराना होगा।राजस्थान और पंजाब के बीच प्लेऑफ को लेकर टक्कर हो सकती है।अंक तालिका में टॉप 5 टीमों की बात करें तो गुजरात के 16 अंक हैं, चेन्नई के 15 और मुंबई के 14 अंक हैं । लखनऊ के 13 और आरसीबी के 12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स के भी 12 अंक हैं।
रविवार को चेन्नई और केकेआर के बीच भी मैच हो रहा है,जिसका असर अंक तालिका पर पड़ने वाला है। बाकी टीमों में पंजाब के 12 और केकेआर के 10 अंक हैं। हैदराबाद और दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जिनके 8-8 अंक हैं। टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर चल रही जंग से प्वाइंट्स टेबल रोमांचक हो गई है।