×

 Happy Birthday Sachin Tendulkar आईपीएल नीलामी में क्यों कभी नहीं बिके तेंदुलकर, बस एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 51 साल के हो गए हैं। वह 100 शतक जड़ने वाले और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं।सचिन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान जमकर धूम मचाई और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।वैसे आईपीएल में भी सचिन का जलवा देखने को मिला।

Happy Birthday Sachin Tendulkar सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा रन, ऐसे महान बने तेंदुलकर 
 

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था, इसका जनक ललित मोदी को माना जाता है।आईपीएल का प्रारूप ऐसा कुछ रखा गया कि इसमें हर खिलाड़ी की नीलामी होती । लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले ललित मोदी और बीसीसीआई के मन में एक डर बैठ गया था। सचिन तेंदुलकर और बाकी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली कैसे लगाएंगे, क्योंकि इनकी बोली लगने से क्रिकेट को धर्म मनाने वाले फैंस नराज हो सकते हैं।

IPL 2024 CSK vs LSG Highlights  गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ी स्टाइनिस की सेंचुरी, लखनऊ ने चेन्नई को रौंदा
 

इसका एक तोड़ ललित मोदी ने ही निकाला। उन्होंने सुझाव दिया कि सचिन समेत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में ही नहीं भेजा जाए। इसके बाद 5 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर बनाया गया।मतलब इन्हें पहले ही कुछ फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर लेंगी। यह 5 खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह रहे।सचिन को मुंबई इंडयिंस ने, केकेआर ने गांगुली को, सहवाग को दिल्ली डेयरडिल्स, द्रविड़ को आरसीबी और युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने साइन किया।

 सचिन को मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए की फीस दी। 2010 सीजन तक उनकी फीस यही रही।इसके बाद उनकी फीस बढ़कर 8 करोड़ 28 लाख रुपए कर दी गई। सचिन ने 2013  के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था, वह सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले।