×

IPL 2024 में गेंदबाजों की कुटाई देख फैंस भड़के, नाखुश अश्विन ने कर डाली ये मांग
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के तहत गेंदबाजों की जमकर कूटाई देखने को मिली है।अब तक हुए सीजन में बल्लेबाज हावी नजर आए है।बीते दिन केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने आईपीएल और टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का करिश्मा किया। पंजाब किंग्स ने केकेआर के दिए 262 रन के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल किया।

IPL 2024 261 रन बनाकर भी हारी केकेआर तो भड़क गए कप्तान श्रेयस अय्यर, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
 

मैच में कुल 523 रन बने और 42 छक्के लगे। गेंदबाजों की ऐसी जबरदस्त पिटाई को देखते हुए दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।दिग्गज स्पिनर ने पंजाब और कोलकाता के आईपीएल मैच में की ओर इशारा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। पंजाब किंग्स और केकेआर के मैच में जैसे गेंदबाजों की धुनाई हुई है, उससे भी निराश हैं।अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के साथ ही एक बड़ी मांग भी कर दी है।

 KKR vs PBKS 42 छक्के और 523 रन, पंजाब किंग्स ने कोलकाता को रौंदकर टी 20 में किया पहली बार ये करिश्मा 

आर अश्विन ने अपने अधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'कोई तो प्लीज... गेंदबाजों को बचा लो'। गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 सीजन के तहत सबसे ज्यादा तीन बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बना है।

IPL 2024 KKR के खिलाफ PBKS की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची खलबली, देखें ताजा अपडेट
 

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व पंजाब किंग्स ने 1-1 बार 250 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए हैं।आईपीएल में गेंदबाजों की पिटाई से नाखुश फैंस भी हैं।अश्विन की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए नजर आए  हैं।एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जल्द से जल्द पिच क्यूरेटर को अरेस्ट करो और साथ दूसरे फैन ने अब गेंदबाजों कीजगह मशीन इस्तेमाल की सलाह दे डाली है।