DC vs CSK:लाइव मैच में MS Dhoni ने अपने साथी खिलाड़ी को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़, जमकर वायरल हुआ VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। चेपॉक में खेले जा रहे इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कैप्टन कूल महेंद्र सिह धोनी ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ ऐसा ही कुछ किया , जिसकी चर्चा है।मुकाबले के शुरु होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और डेविड वॉर्नर मैदान पर एक साथ नजर आए।
IPL 2023: धोनी ने बल्ले से तबाही मचाकर सोशल मीडिया लूटी महफिल, फैंस बोले - "माही मार रहा है...",
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।टॉस जीत के जैसे ही धोनी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे उसी बीच एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला।महेंद्र सिंह धोनी तेजी के साथ ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे।वहीं रास्ते में इसी टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर अपनी टीम के साथ से बातचीत कर रहे थे।
IPL 2023, CSK vs DC Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 168 रनों का लक्ष्य
इस दौरान धोनी के दिमाग में पता नहीं क्या आया और उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ी चाहर को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया।हालांकि दीपक चाहर सिर नीचे की ओर कर लेते हैं और मार खाने से बच जाते हैं । महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा कर मजाकिया अंदाज में दीपक के साथ मस्ती की थी ,जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL 2023: सॉल्ट-वॉर्नर की बेवकूफी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हुआ नुकसान, जानिए पूरा मामला
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका ।शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए। रितुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायडू ने 23, रविंद्र जडेजा ने 21 और कप्तान धोनी ने 20 रन की पारी खेली।