Samachar Nama
×

 IPL 2023: सॉल्ट-वॉर्नर की बेवकूफी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हुआ नुकसान, जानिए पूरा मामला 
 

0--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में 55 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में फिलिप सॉल्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर की बेवकूफी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को ही नुकसान हुआ।मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका पांचवें ओवर में ही डेवोन कॉनवे के रूप में लगा , लेकिन इससे पहले उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिला था।

IPL 2023:केएल राहुल ने कराई सर्जरी, खुद दिया अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट
 

csk vs dc

दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर की गलती के कारण ड्वेन को मौका मिला।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डेवोन कॉनवे और रितुराज गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की ,लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम रहे।वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इसी बीच एक अहम जीवनदान भी मिला।

IPL 2023: इस भारतीय दिग्गज ने बताया CSK की जीत का फॉर्मूला, किया बड़ा खुलासा
 

csk vs dc

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए खलील अहमद आए। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेवोन कॉनवे को डाली , जिस पर बल्लेबाज ने एक रन बटोरा।ये गेंद बल्ले के एज को छूकर कीपर के हाथों गई।इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।

 World Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन IND vs PAK के बीच खेला जाएगा महामुकाबला

csk vs dc

ऐसे में खलील  ने कैच  आउट की अपील की ।लेकिन फिलिप सॉल्ट ने कप्तान डेविड वॉर्नर से कहा कि उन्हें कोई आवाज नहीं सुनाई दी। इसलिए वॉर्नर ने डीआरएस नहीं लिया। हालांकि, जब बाद में रीप्ले दिखाया गया तो पता चला कि वह आउट हैं। मगर कॉनवे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और इसके बाद जल्द ही आउट हो गए।चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहा मैच दिल्ली के लिए अहम है क्योंकि प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
csk vs dc

 

 


 

Share this story