×

CSK vs RR Live Streaming: चेन्नई -राजस्थान की टक्कर ,जानिए कब-कहां किस चैनल पर मैच देख पाएंगे लाइव

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा। चेन्नई और राजस्थान के बीच होने वाले महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेवटर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर ही उपलब्ध रहेगी ।

IPL 2023: डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर भारतीय दिग्गज ने खडे़ किए सवाल, ट्विटर पर छिड़ी जंग

यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद हैं। यही नहीं जियो सिनेमा पर तो मैच फ्री में देखा जा सकता है। चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन की दमदार टीमें हैं। यही नहीं दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी में भी गहराई है ।मैच इस मैदान पर खेला जाना है, जहां पिच पर काफी टर्न मौजूद होगा। ऐसे में देखना होगा कि किन दोनों टीमों की बल्लेबाजी यूनिट स्पिनर्स के सामने कैसे टिक पाती है। 

IPL 2023 CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की जीत हो जाएगी पक्की , बस करना होगा ये काम

दिलचस्प बात यह  है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों के पास बेहतरीन और घातक स्पिनर मौजूद हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में जहां मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और महीष तीक्ष्णा जैसे घुमाव गेंदबाज हैं ।वहीं राजस्थान रॉयल्स कीटीम आपको चहल, अश्विन, जैम्पा और मुरुगन जैसे स्पिनर्स नजर आते हैं।

SuryaKumar Yadav के फ्लॉप शो पर Ravi Shastri ने किया बड़ा कमेंट, जानिए क्या कुछ कह दिया

चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाली है और इस बात का फायदा उसे मिल सकता है।आईपील के इतिहास पर गौर करते हुए दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबतक चार बार खिताब जीता है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने एक बार ट्रॉफी जीती है। चेन्नई को चार बार धोनी ने ही खिताब दिलाया है। बतौर कप्तान संजू सैमसन ने ट्रॉफी नहीं जीती है।