CSK vs LSG Highlights: जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, लखनऊ को 12 रन से दी मात; मोईन अली ने चटकाए 4 विकेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 6 वें मैच के तहत सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत हुई। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। टीम के लिए रितुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।इस दौरान तीन चौके और 4 छक्के उन्होंने जड़े ।
MS Dhoni ने रचा इतिहास, IPL में बना डाला यह महारिकॉर्ड
डेवोन कॉनवे ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए।उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए। शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने 27-27 रन की पारी का योगदान दिया। मोईन अली 19 रन बना सके और महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रन बनाए।लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया।वहीं इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बना सकी।
IPL 2023: MS Dhoni का जबरा फैन, माही को टीवी पर देख उतारने लगा आरती, देखें VIDEO
लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के के साथ 53 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 32 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 18 गेंदों दो चौके की दम पर 20 रन बनाए।
आयुष बदोनी ने 18 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।कृष्णप्पा गौतम 17 और मार्क वुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे। कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मोईन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।वहीं तुषार देश पांडे ने दो विकेट चटकाए। माइकल सेंटनर को 1 विकेट मिला।