Samachar Nama
×

IPL 2023 CSK vs LSG Live : धोनी ने आखिरी ओवर में की छक्कों की आतिशबाजी, स्टेडियम में झूम उठे फैंस-VIDEO

dhoni-1-1-111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के तहत छठे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपरजायंट्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाने का काम किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रितुराज गायकवाड़ ने जहां 31 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्के के साथ 57 रन की पारी खेली ।

IPL 2023, CSK vs LSG Live: गायकवाड़ और कॉनवे ने खेली दमदार पारी, चेन्नई ने लखनऊ को दिया 218 रनों का लक्ष्य
 


dhoni-1-1-1111111111.JPG

वहीं डेवोन कॉनवे ने 29 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं ।उन्होंने आखिरी ओवर में बल्ले से आतिशबाजी की । महेंद्र सिंह धोनी रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आते से ही छक्के से खाता खोला ।

 IPL 2023: मैदान पर हुआ अजीब वाकया, हंसते हुए लोट-पोट हो गए धोनी, वायरल हुआ VIDEO

dhoni-1-1-1111111111.JPG

महेंद्र सिंह धोनी यही नहीं रुके उन्होंने मार्क वुड को बैक टू बैक छक्के जड़ दिए। महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंदों का सामना किया और 12 रन बना डाले । महेंद्र सिंह धोनी की यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। महेंद्र सिंह धोनी थोड़ी देर के अंदर ही ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे ।

IPL 2023: विराट के सबसे बड़े आलोचकों ने किया दावा, RCB प्लेऑफ तक जरूर जाएगी, एक दिन टाइटल भी जीतेगी 

dhoni-1-1-1111111111.JPG

महेंद्र सिंह धोनी एक विस्फोटक खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि 41 साल की उम्र में भी उनका का बल्लेबाजी करने का अंदाज वही पुराना है। महेंद्र सिंह धोनी छक्के लगाने में माहिर रहे हैं ।उन्होंने चेपॉक के मैदान पर अपनी छोटी से पारी में फैंस को जमकर मनोरंजन कर दिया।

dhoni-1-1-1111111111.JPG


 

Share this story