IPL 2023 के Final मैच में CSK vs GT के बीच होगी टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देखें लाइव
क्रिकेट न्यूज डेस्क।आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में रविवार 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होने वाली है।चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानि 7 बजे हो जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच को आप घर बैठे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न टीवी चैनलों पर देख सकते हैं ।
IPL 2023: फाइनल मैच में CSK पर होंगे संकट के बादल, सामने आई चौंकाने वजह
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में कर सकते हैं।मैच से जुड़े तमाम अपडेट आप हमारी बेवसाइट पर लगातार प्राप्त कर सकते हैं। आईपीएल 2023 सीजन का अंत होने जा रहा है।इस सीजन के तहत बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला ।
IPL 2023: फैंस के लिए आई बुरी खबर, CSK vs GT का फाइनल मैच होगा रद्द
मौजूदा सीजन के तहत कई टीमों के बीच रोमांचक और कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिले ।अब माना जा रहा है कि आईपीएल के फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाली है।
बता दें कि इन दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल तो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।वहीं गुजरात टाइटंस के ही घातक गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। रितुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे का जलवा रहा है। तुषारदेश पांडे, रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल किया है।
Jasprit Bumrah कब तक लौट रहे हैं मैदान पर, गेंदबाज ने खुद दिए बड़े संकेत