×

RR vs PBKS मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी आज जीत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के 65 वें मैच के तहत बुधवार 15 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है।मुकाबला शाम 7.30 बजे से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में गुवाहाटी में खेला जाएगा। मैच में टॉस करीब 7 बजे हो जाएगा।वैसे आज के मैच में किस टीम की जीतने की संभावना ज्यादा है, इसको लेकर हम यहां बात कर रहे हैं।गुवाहाटी के जिस मैदान पर मैच खेला जाना है, वहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मदद करती है।यहां पर अब तक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं।

RR vs PBKS मैच से पहले पंजाब को झटका, घातक गेंदबाज चोट के चलते IPL से बाहर
 

यहां पर बल्लेबाज जमकर बड़े शॉट खेलते हैं और आसानी से रन बनाते हैं। इस मैदान पर अब तक कुल 4 टी 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है।वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।

RR vs PBKS के बीच गुवाहाटी में होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का हाल 
 

आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 मैच खेले गए हैं।इनमें से जहां राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है,जबकि पंजाब किंग्स ने 11 मुकाबलों जीत दर्ज की है।ऐसे में आज के मैच में भी राजस्थान के जीतने की संभावना ज्यादा है।

RR vs PBKS Dream 11 Prediction आज ये 11 खिलाड़ी खोल देंगे आपकी किस्मत, टीम में जरूर शामिल करें


आज के मैच के तहत किस टीम का पलड़ा भारी रहता है, यह तो देखने वाली बात रहती है। राजस्थान रॉयल्स की टीम की जीत की संभावना 58 प्रतिशत है।वहीं पंजाब किंग्स की जीत की संभावना 42 फीसदी है।राजस्थान रॉयल्स की निगाहें हर हाल में जीत पर टिकी हुई हैं, पंजाब भी जीत से चूकना तो नहीं चाहेगी।