Samachar Nama
×

RR vs PBKS के बीच गुवाहाटी में होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का हाल 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के 65 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है।दोनों टीमों के बीच मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में यह पहला मौका होगा जब यह मैच खेला जाएगा यह राजस्थान रॉयल्स टीम का अडॉप्टेड होमग्राउंड है। राजस्थान ने अपने पांच गेम जयपुर में खेले थे, लेकिन अब आखिरी दो मैच वह गुवाहाटी में खेलने वाली है।राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी हुई है,

RR vs PBKS Dream 11 Prediction आज ये 11 खिलाड़ी खोल देंगे आपकी किस्मत, टीम में जरूर शामिल करें
 

https://samacharnama.com/

एक जीत उसे क्वालिफाई करा सकती है।वैसे मुकाबले से पहले हम यहां पिच की बात कर रहे हैं गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के ज्यादा तो नहीं लेकिन दो मैच जरूर इससे पहले खेले गए हैं, जहां पहली पारी में रनों की बारिश देखने को मिली है।

IPL 2024 सीजन में किस गेंदबाज के सिर सजेगी Purple Cap, देखें टॉप 5 की सूची 
 

https://samacharnama.com/

दोनों बार 200 के करीब का स्कोर पहली पारी में बना है, लेकिन कोई भी टीम उसे चेज नहीं कर पाई है। ऐसे में मैच रोमांचक जरूर हो सकता है।यहां तेज गेंदबाजों को 65 फीसदी से ज्यादा विकेट मिलते हैं और स्पिनरों को 34 फीसदी से ज्यादा सफलता मिलती है।

IPL 2024 में कौन सा बल्लेबाज जमाएगा Orange Cap पर कब्जा, ये टॉप 5 हैं दावेदार 
 

https://samacharnama.com/

हालांकि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की यहां तूती बोलती है।पहली पारी का औसत स्कोर भी 198 रन है तो रनों की बारिश तो होनी ही है। राजस्थान और पंजाब का आईपीएल में इतिहास पुराना है।दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 बार टक्कर हुई है। इनमें से 16 मैच राजस्थान ने जीते हैं।  यहां तक कि इसी सीजन के मैच दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें राजस्थान को जीत मिली थी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags