×

T20 World Cup में कब-कहां अगला मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डीटेल यहां 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है।भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ होना था, लेकिन यह बारिश के चलते रद्द रहा। टीम इंडिया सुपर 8 के मैचों के तहत ही मैदान पर उतरेगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का मौजूदा टूर्नामेंट में किस टीम के खिलाफ कब-कहां मैच होगा।

T20 WC 2024 में सुपर 8 राउंड के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं कर पाई क्वालीफाई, कप्तान बाबर आजम ने खुद बताई बड़ी वजह
 

माना जा रहा है कि भारतीय टीम सुपर 8 चरण में भी अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखना चाहेगा और साथ ही अपने आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने का प्रयास करेगा। ग्रुप 1 वरियता प्राप्त भारत का सामना सुपर 8 चरण में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और ग्रुप डी के दूसरी वरियता रखने वाली टीम से होगा।इसमें बांग्लादश की दावेदारी ग्रुप डी की दूसरी वरियता के लिए है।बता दें कि टी 20 विश्व कप में भारत का पहला सुपर 8 मैच गुरुवार 20 जून को ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

टीम हुई बाहर, लेकिन T20 World Cup में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, धोनी  को छोड़ा पीछे
 

ग्रुप 1 सुपर 8 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से और सुपर 10:30 बजे से शुरु होगा।टीम इंडिया की तरह ही अफगानिस्तान भी मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय चल रही है।माना जा रहा है कि सुपर 8के मैच के तहत अफगानिस्तान की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।

 T20 World Cup 2024 में आयरलैंड को मात देकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की भारत की बराबरी
 

दोनों ही टीमों की टक्कर देखना बड़ा दिलचस्प होगा। बता दें कि टीम इंडिया ने जैसा प्रदर्शन अब तक किया है, वह उस हिसाब से तो खिताब की दावेदार है।टीम इंडिया की फिलहाल नजरें सेमीफाइनल पर पहुंचने की होंगे और इसके बाद वह ट्रॉफी पर निगाहें टिकाएगी।