×

पाकिस्तान की रिकॉर्ड जीत के घमंड में हिंदुस्तान को चेतावनी देने लगा ये पाकिस्तानी खिलाडी बोला अब भारत को सबक सिखाएंगे
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने बड़ा धमाका कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान ने बीते दिन खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार 6 विकेट से जीत दर्ज की।मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम एक समय में हारती नजर आ रही थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक की अहम पारियों के दम पर ही टीम को जीत मिली। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 345 रन बनाने में सफल रही।

पाकिस्तान की जीत के हीरो रिज़वान के इंग्लिश इंटरव्यू का हिंदुस्तानी फैंस ने जमकर बनाया मज़ाक
 

पाकिस्तान के लिए फखर जमान की जगह ओपन करने उतरे अब्दुल्ला शफीक ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।पाकिस्तान ने इमाम उल हक के रूप में 16 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था।ऐसे मुश्किल वक्त में टिककर बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी वनडे करियर की ऐतिहासिक पारी खेली 121 गेंदों में उन्होंने 131 रन बनाए।

इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों की कप्तान बाबर आजम ने भी तारीफ की है। यही नहीं बाबर आजम ने अपने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए अगले मैच के लिए भारत को भी प्रत्यक्ष के रूप से चेतावनी दे दी है।

WC 2023 कुसल मेंडिस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत, जड़ा तूफानी शतक, फिर जश्न से लूटी महफिल, देखें VIDEO

बाबर आजम ने कहा, इसका पूरा श्रेय लड़कों, खासकर अब्दुल्ला और रिजवान को जाता है, शफीक जिस तरह से खेल रहा है उससे बहुत खुश हूं। यह उनका पहला विश्व कप है।उसकी खेलने की भूख, मैंने उसे नेट्स पर देखा तो मैंने उसे खिलाने का फैसला किया जिस तरह से रिजवान और अब्दुल्ला ने साझेदारी बनाई, उससे हमें मदद मिली। कप्तान बाबर आजम ने हैदराबाद के लोगों को शुक्रिया कहा, जिन्होंने एक हफ्ते से ज्यादा टीम का समर्थन किया। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को अगले मैच में 14 अक्टूबर को भारत से भिड़ंना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

PAK vs SL World Cup 2023 Live मेंडिस, समरविक्रमा और निसांका ने पाकिस्तानियों को मिलकर कूटा, बना डाले 344 रन