T20 World Cup पर मंडराया फिक्सिंग का साया, जेंटलमैन गेम फिर ना हो जाए बदनाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 जून से हुआ है और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। क्रिकेट को वैसे तो एक जेंटल मैन गेम माना जाता है, लेकिन यह खेल फिक्सिंग की वजह से काफी बदनाम रहा है। यही वजह है कि अक्सर बड़े टूर्नामेंट में फिक्सिंग का साया मंडरता रहता है।हालांकि आईसीसी ने इसके लिए सख्त कानूना बनाया है, ताकि भ्रष्टचार नहीं किया जा सके। यही नहीं अब तक जितने भी फिक्सिंग के मामले में क्रिकेट में हुए हैं,
T20 World Cup 2024 के बीच टीम इंडिया में पड़ी फूट, दो खेमों में बंट गई टीम
उनमें लिप्त रहने वाले खिलाड़ियों को बैन ही झेलना पड़ रहा। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी खेलने वाले हैं।उनकी लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हुई है। मोहम्मद आमिर वहीं खिलाड़ी हैं, जो फिक्सिंग में फंस चुके हैं।
IND vs IRE T20 World Cup टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर फंसा पेंच, कप्तान रोहित किन्हें देंगे मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर तो लंबे वक्त के लिए बैन भी लगाया था।हालांकि फिक्सिंग कांड करने के बाद भी वह आज खेल रहे हैं। टी 20 विश्व कप से पहले ही कुछ खिलाड़ियों पर फिक्सिंग की कार्रवाई करते हुए बैन किया गया था।
T20 World Cup 2024 इंग्लैंड-स्कॉटलैंड मैच बारिश की चढ़ा भेंट, नीदरलैंड ने नेपाल को दी करारी मात
इसमें एक नाम वेस्टइंडीज के क्रिकेटर का रहा है।वैसे इतिहास की बात करें तो फिक्सिंग में भारत के खिलाड़ी भी फंस चुके हैं। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन फिक्सिंग की वजह से ही अपना करियर बर्बाद कर चुके हैं, उन पर लंबे वक्त के लिए बैन लगा था।वहीं तेज गेंदबाज श्रीसंत आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे।टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, वहीं इसके बाद टीम इंडिया को 9 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है।