×

T20 WC 2024 रिंकू सिंह नहीं खेल पाएंगे वॉर्मअप, सामने आए आईसीसी का नियम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलने वाली है।बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में रिंकू सिंह नहीं खेल पाएंगे।रिंकू सिंह टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। उन्हें टी 20 विश्व कप की मुख्य टीम में नहीं रखा गया है, बतौर रिजर्व खिलाड़ी ही रिंकू सिंह को जगह दी गई है।आईसीसी के नियम के अनुसार 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी ही वार्मअप मैचों में खेल सकते हैं।हालांकि किसी परिस्थिति में टीम के कोचिंग स्टाफ को उतरने की अनुमति मिल सकती है।

IND vs PAK मैच पर आतंकी खतरे की वजह से उठाया गया कदम, USA में टीम इंडिया की कर दी गई और कड़ी सुरक्षा
 

जैसा कि ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के वार्मअप मैच को लेकर स्थिति बनी।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की कमी के चलते चीफ सिलेक्टर से लेकर बैटिंग कोच तक को फील्डिंग करनी पड़ी।अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले की तरह ही वार्मअप मैच की प्लेइंग इलेवन चुननी होती है।

T20 World Cup 2024 में विराट के निशाने पर होंगे कई रिकॉर्ड, किंग कोहली रचेंगे इतिहास
 

यदि प्लेइंग इलेवन में से किसी खिलाड़ी को किसी परिस्थिति में बाहर जाना पड़े तो उसकी जगह बेंच पर बैठे हुए 4 खिलाड़ियों में से एक को शामिल करने की अनुमति मिलती है। ऐसे में टी 20 विश्व कप के लिए चुने गए रिजर्व खिलाड़ियों को वार्मअप मैच में मौका नहीं मिल सकेगा।

T20 World Cup  में कैसा है Babar Azam का रिकॉर्ड, क्या अपनी टीम के लिए बनेंगे तुरुप का इक्का 
 

रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं, जो वार्मअप मैच में नहीं खेल पाएंगे।टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी शुरु कर दिया है, लेकिन अब तक विराट कोहली टीम केसाथ नहीं जुड़े हैं। विराट कोहली अभ्यास मैच भी मिस कर सकते हैं।