Samachar Nama
×

T20 World Cup  में कैसा है Babar Azam का रिकॉर्ड, क्या अपनी टीम के लिए बनेंगे तुरुप का इक्का 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज होने ही वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होने वाली है।टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी।वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का टी 20 विश्व कप में कैसा रिकॉर्ड रहा है।बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए साल 2016 में टी 20 डेब्यू किया था।  बाबर आजम ने टी 20 विश्व कप के अब तक 13 मैचों में हिस्सा लिया है।इन मैचों में उन्होंने 35.58 की औसत से 427 रन बनाए हैं।

T20 World Cup में आग उलगता है विराट कोहली का बल्ला, जानिए उनका टूर्नामेंट में कैसा रहा रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

इस दौरान बाबर आजम का सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा है। इस दौरान ही उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं।  बाबर आजम ने टी 20 विश्व कप में अपने खेले गए अब तक हर मैच में कप्तानी की है। इन मैचों में से जहां 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा ।

T20 World Cup 2024 न्यूयॉर्क के इस मॉड्यूलर स्टेडियम में होगी IND vs PAK की भिड़ंत, जानिए कैसा है मैदान
 

https://samacharnama.com/

वहीं इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत 69.2 का रहा है।वैसे गौर किया जाए तो बाबर आजम के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आंकड़े रहे हैं।बाबर आजम ने 118 मैचों की 111 पारियों में 41.1 की औसत और 129.91 की स्ट्राइक रेट से 3987 रन बनाए हैं।

Team India के हेड कोच बनेंगे गौतम गंभीर, जानिए क्या दिया केकेआर के मेंटोर ने जवाब
 

https://samacharnama.com/

इस दौरान उनका हाईस्कोर 122 रनों का रहा।वहीं बाबर आजम ने तीन शतक और 36 अर्धशतक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं। पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी।इस बार भी बाबर की निगाहें टीम को चैंपियन बनाने पर होंगी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags