×

World Cup 2023 के आगाज के साथ पाकिस्तानियों ने उड़ाया भारत का मजाक, बीसीसीआई पर साधा निशाना

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार 5 अक्टूबर से हो गई है।विश्व कप के पहले मैच के तहत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हो रही है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। विश्व कप का आगाज होने के साथ ही पाकिस्तानी भारत और बीसीसीआई का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं।

ENG vs NZ Live Score, World Cup 2023 संकट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाए 4 विकेट
 

दरअसल विश्व कप के पहले ही मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेहद कम दर्शक नजर आए हैं। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि विश्व कप का कोई बड़ा मैच खेला जा रहा है।इसी को आधार बनाकर पाकिस्तानी भारत की खिल्ली उड़ा रहे।बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में जब एशिया कप के मैचों में दर्शक कम थे, तब भारतीय फैंस ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था।

World Cup 2023 में अचानक पाकिस्तान की खुल गई पोल, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर छिपाई गई ये बात
 

ऐसे में अब पाकिस्तानी भी ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं विश्व कप के लिए ओपनिंग सेरेमनी ना रखने पर भी बीसीसीआई पर निशाना साधा जा रहा है।बता दें कि विश्व कप के लिए पहले ओपनिंग सेरेमनी होनी थी,लेकिन बाद में इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है।

दर्शकों की कमी से बीसीसीआई की चिंता भी बढ़ने वाली है। क्योंकि मैदान पर दर्शकों का होना बेहद ज्यादा जरूरी हो जाता है। वैसे भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दो बाहरी टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है।यही वजह है कि भारतीय फैंस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन भारत -पाकिस्तान जैसे मैचों में दर्शकों की भरमार देखने को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मैच खेला जाएगा।

World Cup 2023 के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट, ये दिग्गज खिलाड़ी बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

 

"Richest cricket board" 🤡 "Biggest cricket stadium" (L*rra mera)🖕 "Indians worship cricket" (Tatti)💩 And they wanna host world cup. Lannat Lannat jahannum ki lannat 🖐️🖐️🖐️ #Ahmedabad #ENGvsNZ #WorldCup pic.twitter.com/0nUlLIq9B5

"Richest cricket board" 🤡 "Biggest cricket stadium" (L*rra mera)🖕 "Indians worship cricket" (Tatti)💩 And they wanna host world cup. Lannat Lannat jahannum ki lannat 🖐️🖐️🖐️ #Ahmedabad #ENGvsNZ #WorldCup pic.twitter.com/0nUlLIq9B5

Disappointing to see World Cup opening in front of just a few hundred spectators in Ahmedabad. Very disappointing #WC2023 #BCCI #ENGvsNZ https://t.co/ulB9DTEwVP

Disappointing to see World Cup opening in front of not even a few hundred spectators in Ahmedabad. Very disappointing #ENGvNZ #ENGvsNZ #CWC23 https://t.co/SnsCUR9v5C pic.twitter.com/3GEAvGTvxZ