ICC World Cup 2023 के लिए टीम में अचानक इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री, जमकर बना रहा रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप 2023 की टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है।बता दें कि आईसीसी ने पहले ही यह साफ किया है कि कोई भी टीम अगर अपने स्क्वॉड में बदलाव करना चाहे तो उसके लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर होगी। इसके ठीक एक सप्ताह बाद विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में फिलहाल मार्नस लाबुशेन नहीं है, लेकिन अब उन्हें शामिल किया जा सकता है।
World Cup 2023 की टीम में क्या Ashwin की होगी एंट्री, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब
ख़बर सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपने जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसमें बाकी सारे खिलाड़ी तो फिट हैं, लेकिन पता चला है कि एश्टन एगर शायद इस टीम से बाहर हो जाएंगे, उन्हें इंजरी हुई है जो जल्द ठीक होने की संभावना नहीं है।एश्टन एगर की चोट से ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ी है, लेकिन एक दूसरा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मार्नस लाबुशेन हैं।
Virat Kohli ही भारत को जिताएंगे World Cup, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
मार्नस लाबुशेन की दक्षिण अफ्रीका सीरीज में सब्टीट्यूट के रूप में एंट्री हुई थी और वह शानदार बल्लेबाजी कर अचानक हीरो बन गए।अब अगर एश्टन एगर के रिप्लेसमेंट के रूप में मार्नस लाबुशेन की एंट्री हो सकती है।
Rohit Sharma का बल्ला बोल रहा है जमकर, ODI World Cup 2023 से पहले देखें ये आंकड़े
अगर मार्नस लाबुशेन एश्टन एगर की जगह लेते हैं तो फिर ये तय हो जाएगा कि ट्रेविस हेड अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हो जाएंगे। वैसे ट्रेविस हेड को भी फ्रैक्चर हुआ था जो ठोक हो रहा है।पहले यह अशंका थी कि ट्रेविस हेड की जगह मार्नस लाबुशेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री हो सकती है।