×

World Cup 2023  के बीच मुसीबत में फंसे हार्दिक पांड्या, अचानक ऑलराउंडर के पास पहुंची पुलिस, जानें मामला

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट का आगाज हो तो गया है, लेकिन भारतीय टीम को अपना पहला मैच रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। मुकाबले से पहले घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चर्चा में आ गए हैं।

WC 2023 में पाकिस्तानियों का टूटा घमंड, कमजोरी टीम के आगे फुस्स हुए बाबर आजम
 

फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर यह मामला क्या है।बता दें कि हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ी ही मात्र नहीं बल्कि विज्ञापन जगत में वह एक ब्रांड के तौर पर जाने जाते हैं ।विश्व कप से पहले उनके साथ कंपनियां जुड़ना चाहती हैं।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। वो एक एड शूट का है।इसलिए फैंस को यह वीडियो देखकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए।गौरतलब हो कि इससे पहले कपिल देव के भी ऐसे ही एक वीडियो ने सनसनी मचाई थी।

ODI World Cup 2023 कल तक जो देते थे भारत को गाली आज रोटी के पड़े लाले तो आ गए भारत 
 

वो भी बाद में ऐड का ही था। बता दें कि विश्व कप  2023 का आयोजन भारत में हो रहा है। टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

Team India का बड़ा धमाका, 9 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में मारी एंट्री
 

ऐसे में वह विश्व कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।हार्दिक पांड्या पर फैंस की नजरें टिकी हुई रहने वाली हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने  विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था, वहीं इससे पहले एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया।एक तरह से कहा जा  सकता है कि भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है।