×

क्या Ashwin वनडे विश्व कप के बाद ले सकते हैं संन्यास, खुद दिए बड़े संकेत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आर अश्विन भी वनडे विश्व कप में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में अश्विन की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है।अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जहां अश्विन ने जलवा दिखाया। यही नहीं अश्विन ने विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अश्विन को वनडे विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।

रोहित-विराट नहीं, ODI World Cup में इस खिलाड़ी ने की है रनों की बरसात
 

अश्विन 37 वर्षीय खिलाड़ी हैं और ऐसे में सवाल है कि क्या वनडे विश्व कप 2023 के बाद वह संन्यास ले सकते हैं।दिग्गज अश्विन ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं कि क्या वनडे विश्व कप 2023 के बाद वह संन्यास ले लेंगे?अश्विन ने कहा, ईमानदारी से मैं यहां होने के बारे में नहीं सोच रहा था।

IND vs ENG Warm Up Live दोनों टीमों को लगा झटका, बारिश की भेंट चढ़ा भारत और इंग्लैंड का वॉर्मअप मुकाबला
 

पिछले चार -पांच साल से क्रिकेट को एन्जॉय को करना मेरा मोटा है और मैं इस टू्र्नामेंट  में भी यही करना चाहूंगा। मैंने मीडिया  वाले से कहा , मुझे कैमरे के सामने अब ज्यादा नहीं रखना चाहिए। लेकिन उन परिस्थितियों में से एक है, जहां उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक इंटरव्यू करेंगे और इस मौका का आभारी हूं।

Anushka Sharma Second Pregnancy: दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा, दूसरी बार पिता बनने वाले हैं विराट कोहली
 

साथ ही अश्विन ने यह भी कहा कि, मैं टूर्नामेंट को एन्जॉय करना चाहता हूं।मैं नहीं जानता लेकिन मैं ये कहता रहता हूं कि ये भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है।मेरे लिए टूर्नामेंट को एन्यॉज करना ज्यादा अहम है। टूर्नामेंट भारत में ही हो रहा है। यहां की पिचों पर स्पिनर कमाल करते हैं।ऐसे में अश्विन विश्व कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।