Tokyo Olympics से आई भारत के लिए खुशख़बरी, स्टार बॉक्सर ने देश का दूसरा पदक किया पक्का
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है। दरअसल भारत की स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने इतिहास रचते हुए देश के नाम मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात दी । साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहली बार कैसे गंवाई टी 20 सीरीज , सामने आए ये 5 कारण
लवलीना ने पहले राउंड में 3-2 से जीत हासिल की । उन्होंने अपनी हाईट का फायदा उठाते हुए लगातार पंच लगाने का प्रयास किया ।दूसरी ओर चीनी ताइप की ओर से भी दम देखने को मिला । 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेन में मंगलवार को खेले गए अंतिम -16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से मात दी । नीले कार्नर पर खेलीं लवलीना ने पांच जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।
IND vs SL:आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
बता दें कि सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब विश्व चैंपियन तुर्की की मुक्केबाज बुसानेज सुरमेनेली से होगा। चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना ने अपना पहला राउंड 3-2 से जीता। इसके बाद दूसरे राउंड में फैसला लवलीना के पक्ष में गया । तीसरे राउंड में चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने वापसी की , लेकिन लवलीना ने शानदार डिफेंस से चीनी ताइपे की मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया।
IND vs SL:आखिरी टी 20 में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, धवन सेना ने बनाए 81 रन
आपको बता दें कि चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना की चौथी फाइनल थी । इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में वह चीनी ताइपे के खिलाफ हारी थीं।ओलंपिक पदक पक्का करने के बाद लवलीना को देशभर से बधाईं मिल रही हैं। हालांकि अब उनके प्रदर्शन पर आगे भी सबकी नजरें रहेंगी।