×

Yuvraj Singh बड़ा धमाका कर फैंस को देंगे सरप्राइज, खुद शेयर किया ये स्पेशल वीडियो 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके  दिग्गज ऑलराउंडर  युवराज सिंह   क्रिकेट फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। युवराज सिंह   मैदान पर वापसी करके बड़ा धमाका करेंगे।  युवराज सिंह ने हाल ही में  एक वीडियो शेयर किया है जिसमें  वह   हाथ में  बल्ला थामे नजर आ रहे हैं।

IND vs SA जानिए कब होगा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अब आया बड़ा अपडेट
 


युवराज सिंह ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि साल का वो वक्त आ गया है क्या आप तैयार हैं ? क्या आप में इसके लिए  क्षमता है? आप सभी के लिए   एक बड़ा सरप्राइज है , जुड़े रहिए। बता दें कि युवराज सिंह ने इस कैप्शन के साथ  एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह बॉल  बैट के साथ नजर आ रहे हैं । साथ ही युवराज सिंह के  करियर  से जुड़ी यादों को दिखाया गया है।

Ashes Series इस गेंदबाज ने फिर उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें, ऐसा हाल हुआ अंग्रेज कप्तान का

रवि  शास्त्री की  वो कॉमेंट्री भी सुनाई दे रही है, जब युवराज सिंह ने टी 20 विश्व कप में  इंग्लैंड के  खिलाफ  6 गेंदों पर   छक्के जड़े थे। गौरतलब हो  कि  एक महीने पहले युवराज  सिंह ने इस बात का ऐलान किया था कि वह मैदान पर वापसी कर रहे हैं । उसी के बाद से कई तरह के कयास लगने लगे थे , अब युवराज सिंह ने इसका दूसरा हिस्सा जारी किया है।युवराज सिंह  धाकड़ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं । क्रिकेट फैंस उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए  बेताब रहते हैं। युवराज   का  एक बार फिर मैदान पर जलवा देखने को मिलेगा, इस  बात से फैंस भी खुश हो गए हैं।

Sachin Tendulkar की बेटी Sara ने मॉडलिंग की दुनिया में किया डेब्यू, सामने आया  VIDEO