×

Yashasvi Jaiswal धर्मशाला में रचेंगे इतिहास, ध्वस्त करेंगे 75 साल पहले भारतीय सरजमीं पर बना महारिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल धांसू फॉर्म में चल रहे हैं।इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में दो डबल सेंचुरी ठोकते हुए 655 रन वह बना चुके हैं। 4 मैचों के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं।अब धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भी यशस्वी जायसवाल की नजरें महारिकॉर्ड पर रहने वाली हैं।

IND vs ENG 5th Test कप्तान रोहित ने बेन डकेट को दिया करारा जवाब, बोले- हमारी टीम में ऋषभ पंत...
 

यशस्वी जायसवाल के निशाने पर ऐसा रिकॉर्ड होगा, जिसे 75 साल से कोई नहीं तोड़ पाया है।भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।वेस्टइंडीज की टीम 1948-49 में भारत दौरे पर आई थी।इस दौरे पर खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विंडीज की टीम के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने घातक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 पारियों में 779 रन बना दिए। वह सीरीज के टॉप स्कोरर रहे ।एवर्टन वीक्स ने इस सीरीज में 4 शतक भी ठोके थे।

IND vs ENG 5th Test में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मैच के पांचों दिनों के मौसम का हाल
 

भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलते हुए किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वधिक रनों का रिकॉर्ड है, यशस्वी सीरीज में अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बना चुके हैं  और टॉप स्कोरर हैं तो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Yashasvi Jaiswal बल्ले से फिर करेंगे धमाका, तोड़ सकते हैं बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुल्लम का छक्कों का रिकॉर्ड
 

मौजूदा सीरीज में यशस्वी जायसवाल की घातक फॉर्म इसलिए कही जा रही है क्योंकि वह दो दोहरे शतक लगातर जड़ चुके हैं।राजकोट टेस्ट मैच में ही जायसावल ने नाबाद  214 रन की पारी खेली थी।ऐसे में उनके लिए 125 रन की पारी कोई बड़ी नहीं होगी।पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही पारी आगाज करने के लिए उतरेंगे।