IND vs ENG 5th Test में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मैच के पांचों दिनों के मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इन दिनों जारी है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच गुरुवार 7 मार्च से खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा।मुकाबले से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि धर्मशाला टेस्ट मैच के पांचों दिन मौसम का कैसा हाल रहेगा।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक धर्मशाला जिले में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है।

शुक्रवार और शनिवार को स्थितियां साफ होने की संभावना है। मगर सबसे ज्यादा ज्यादा दिक्कत रविवार 10 मार्च और सोमवार 11 मार्च को हो सकती है।मुकाबले के पांचों दिनों का तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की अनुमान है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
IPL 2024 ही इन 5 खिलाड़ियों के लिए खोल सकता है टीम इंडिया के दरवाजे, लंबे वक्त से हैं बाहर

हाल ही में जब दोनों टीमें धर्मशाला पहुंची तो उनका स्वागत बारिश से ही हुआ।संभावना बारिश होने की है।ऐसे में भारत और इंग्लैंड की टीमों को उसी को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाकर उतरना होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया का अब तक दबदबा रहा है। टीम इंडिया को सीरीज को पहले मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीत दर्ज करने का काम।टीम इंडिया ने फिलहाल टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त ले रखी है, लेकिन वह चौथे टेस्ट मैच को भी जीतने के इरादे से ही उतरने वाली है। टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच में लय कायम रख पाती है या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।लेकिन इंग्लैंड भी पलटवार करने के इरादे से ही उतरने वाली है।


