×

 विराट -रोहित को क्यों दिया गया आराम, सीरीज जीतने पर Hardik Pandya ने खोला राज
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम प्रयोग करती हुई नजर आई है।दूसरे और तीसरे वनडे मैच के तहत रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। भारत ने पहला वनडे मैच जहां 5 विकेट से जीता ,वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की ।

ODI WC 2023 से पहले Team India की लगी लॉटरी, मिला सहवाग जैसा विस्फोटक खिलाड़ी
 

बीते दिन भारत ने आखिरी वनडे मैच 200 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। आखिरी दो मैचों में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आए।सीरीज जीतने के बाद  हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा और विराट कोहली आराम देने के पीछे की वजह बताई है।हार्दिक पांड्या ने आखिरी वनडे के बाद कहा, यह एक विशेष जीत है ।

 IND vs WI 3rd ODI Highlights तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, सीरीज पर भी जमाया कब्जा
 

कप्तान के तौर पर मैं इस तरह के खेलों का इंतजार करता हूं ।यह अंतर्राष्ट्रीय गेम से कहीं बढ़कर था हम जानते थे  कि क्या दांव पर लगा है और अगर हम हारे तो बहुत निराशा होगी। लड़कों ने अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने गेम का आनंद लिया।

Yuzvendra Chahal फिर प्लेइंग XI से बाहर, WC 2023 के लिए मौका मिलना मुश्किल
 

दबाव की स्थिति में इन्जॉय करना महत्वपूर्ण है।कप्तान हार्दिक पांड्या ने साथ ही कहा कि एक बार जब आप गेंद को हिट करते हैं और लय में होते हैं तो चीजें बहुत अलग होती हैं । 350 रनों का स्कोर बहुत अहम होता है। शुभमन गिल के द्वारा कई शानदार कैच पकड़े गए। गेम एक तरह से पावरप्ले में ही खत्म हो गया था। वेस्टइंडीज की जो साझेदारी हुई वह मैच को 36वें ओवर तक ले गई। यह एक अच्छा ग्राउंड है।इसके अलावा हार्दिक पांड्या और कई बातें कहते नजर आए हैं।