Samachar Nama
×

 IND vs WI 3rd ODI Highlights तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, सीरीज पर भी जमाया कब्जा
 

ind11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच बीते दिन खेला गया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से मात देने का काम किया। साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया। मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 352 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में 151 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के आगे विंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथनाजे ने 50 गेंदों में 3 चौकों के साथ 32 रन की पारी खेली।

Yuzvendra Chahal फिर प्लेइंग XI से बाहर, WC 2023 के लिए मौका मिलना मुश्किल
 

ind vs wi 3rd odi highlights,i

यानिक कारिया ने 33 गेंदों में 19 रन बनाए।वहीं अल्जारी जोसेफ ने 30 गेंदों में 26 और गुडाकाशी मोदी ने 34 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।वहीं मुकेश कुमार ने तीन विकेट लेने का काम किया।

Virat Kohli को प्लेइंग XI से निकाला गया बाहर, एक्सपेरिमेंट का बने शिकार, कैसे तोड़ेंगे का तेंदुलकर का रिकॉर्ड
 

ind vs wi 3rd odi highlights,i

इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए।वहीं जयदेव  उनादकट ने एक विकेट चटकाया।इससे पहले मुकाबले में विंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Ishan Kishan ने बल्ले से बरपाया कहर, लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी
 

ind vs wi 3rd odi highlights,i

शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके की मदद से 85 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 64 गेंद में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 77 रन बनाए।हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। संजू सैमसन ने 41 गेंदों में दो चौके और 4 चौके जड़ते हुए 51 और सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए।आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच और ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द  सीरीज चुना गया।

ind vs wi 3rd odi highlights,i

Share this story