×

Sanju Samson को क्यों नहीं मिल पा रहा मौका, सामने आई तीन बड़ी वजहें
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है।वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की । विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने संजू सैमसन को मौका नहीं दिया। संजू सैमसन को भारतीय टीम में पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए हैं ।संजू सैमसन एक प्रतिभावान धाकड़ स्टार खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें सैमसन का नाम नहीं था, सैमसन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को चुना गया और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी  सूर्यकुमार यादव को दी गई ।

Birthday Special वो महान खिलाड़ी जिसके दोनों हाथ में 6-6 उंगली, 6 बॉल में लगातार 6 छक्के जड़ने का किया कारनामा 
 

संजू के टीम में ना होने से फैंस नाराज हो गए और उन्होंने प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े कर दिए।लोगों का सवाब था कि आखिर 60 से ज्यादा की वनडे औसत रखने वाले संजू सैमसन को क्यों नहीं खिलाया जा रहा है ?पहली  वजह - संजू  सैमसन बेहतरीन खिलाड़ी तो हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव उनसे थोड़ा आगे जरूर हैं ।

Team India ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, विंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में किया ये कारनामा 
 

वजह ये है कि सूर्यकुमार यादव के पास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा शॉट्स हैं  वो कुछ शॉट्स खेलते हैं , जिससे गेंदबाजों  की लाइन लेंग्थ बिगड़ जाती है और इसका फायदा उनके साथ खिलाड़ी को भी मिलता है ।वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन स्पिन से ज्यादा तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा मारक है।

IND vs WI कुलदीप -जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, घातक प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
 

शायद यही वजह है कि मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को बैक कर रहा है।दूसरी वजह - प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने की एक वजह यह भी है कि  वह अक्सर टीम से इन और आउट होते रहे हैं ।पहले वनडे में टीम इंडिया ने ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना। तीसरी वजह -टीम गेम में सिर्फ प्रदर्शन ही सबकुछ नहीं होता है। इन खेलों में टीम मैनेजमेंट की सोच और  उसका किस खिलाड़ी पर भरोसा है  ये भी काफी मायने रखता है । अगर कोई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा हो, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट को उस पर भरोसा हो तो वो  उससे ज्यादा से ज्यादा मौका देती है ।